जागो उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग..
पौड़ी की यमकेश्वर तहसील में नीलकंठ महादेव के आसपास बादल फटने से हेंवल नदी में बाढ़ आने से भारी नुकसान होने की खबर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी की यमकेश्वर तहसील में नीलकंठ महादेव के निकट रात 2 बजे के आसपास बादल फटने से हेंवल नदी में बाढ़ आने से नदी किनारे बने कई रिसोर्ट बह जाने से भारी नुकसान होने की खबर!बैरा गढ़ के पास नदी में बहती देखी गयी कार!अभी तक रेस्क्यू के लिये नहीं पहुँच पाया स्थानीय प्रशासन/आपदा प्रबंधन,”जागो उत्तराखण्ड” द्वारा दूरभाष पर सूचित करने पर केवल सीओ पौड़ी प्रेम लाल टम्टा ने उठाया फ़ोन,स्थानीय लक्मणझूला पुलिस को दी सूचना…



