Nine years gone by a GMVN guest house is still incomplete in home district of Tourism Minister Satpal Maharaj…

0
456

पौड़ी में रांसी के निकट बन रहा जीएमवीएन का गेस्ट हाउस : नौ साल चले अढ़ाई कोस पौड़ी को पर्यटन नगरी बनाने के दावे तो खूब होते हैं,लेकिन ये दावे हवा हवाई ही साबित हो रहे हैं,क्योंकि धरातल पर कोई भी योजना अवतरित होकर मूर्त रूप ले ही नहीं रही है,ऐसा ही एक गढ़वाल मण्डल विकास निगम का साठ बिस्तर का बहुप्रतिक्षित गेस्ट हाउस रांसी स्टेडियम के निकट पिछले नौ साल से बन रहा है ,इस गेस्ट हाउस की ख़ासियत यह है कि यंहा से हिमालय का विहंगम दृश्य तो दिखाई ही देता है,पास ही भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर किंकालेश्वर भी है और रांसी स्टेडियम के पूरी तरह तैयार होकर वंहा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धायें आयोजित होने पर अपनी लोकेशन की वजह से यह खिलाडियों और यंहा पहुँचने वाले दर्शकों व पर्यटकों के बीच भी काफी मक़बूल होगा, इसे पूर्व मुख्यमन्त्री भुवन चन्द्र खण्डूरी ने वर्ष 2009 में स्वीकृत किया था,लेकिन ये अभी तक पूरा बनकर तैयार नहीं हो पाया है ,बजट का रोना रोकर अब इसे कम बेड का ही बनाया जा रहा है,ये हालात तब हैं,जब इसका निर्माण स्वयं सांसद खण्डूरी के सांसद प्रतिनिधि ही कर रहे हैं, सवाल ये कि आखिर सांसद खण्डूरी और पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज के गृह जनपद में भी डबल इंजन के पास बजट की कंजूसी क्यों? https://youtu.be/sE8liZqnMkA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here