Massive crowd paid last tribute to Shaheed Mandeep in Kotdwar…

0
358

शहीद मंदीप की अन्तिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

कपिल पँवार ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट ,कोटद्वार

जम्मू कश्मीर के बांदीपुर गुरेज सेक्टर में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पौड़ी जनपद के कोटद्वार के लाल मंदीप का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है,उनकी अन्तिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर उन्हें नम आखों से विदाई दी, मंदीप की इस अंतिम यात्रा में बच्चे, बूढे जवानों के साथ ही महिलाओं ने भी हिस्सेदारी की,सेना की सजी गाड़ी में तिरंगे से लपटे हुए मंदीप के अंतिम दर्शनों को पाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। हर तरफ भारत माता के जयकारे की गूंज थी तो लोगों ने आक्रोश में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। 15वीं गढ़वाल राईफल्स के जवान कोटद्वार शिवपुर वासी मंदीप सिंह रावत जम्मू कश्मीर में इन दिनों 36 आरआर में तैनात थे,जहां आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मंदीप सिंह रावत वीर गति को प्राप्त हुये,मंदीप का पार्थिव शरीर बुधवार देर सांय भारतीय सैना के कौड़िया कैम्प कोटद्वार लाया गया,जहां शहीद के अन्तिम दर्शनों व श्रद्धांजलि- पुष्पांजलि के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया,गुरूवार सुबह पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया,जहां से उनकी अन्तिम यात्रा मुक्ति धाम घाट के लिए रवाना हुई,जिस मार्ग से शहीद को ले जाया गया उस राह पर दोनो ओर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे,मंदीप को उनके पिता ने मुखग्नि दी,मंदीप 26 वर्ष के थे व उनके दो भाई है,मनदीप के बड़े भाई भी गढ़वाल राइफल जम्मू में ही तैनात है। “जागो उत्तराखण्ड” की ओर से शहीद मंदीप को शत -शत नमन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here