“जागो उत्तराखण्ड”की खबर का असर:एक हफ्ते में सुलझा नब्बे वर्षीय असहाय बुजुर्ग महिला का वृद्धावस्था पेंशन प्रकरण:
जागो ब्यूरो विशेष:
मामला पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के पुसोली गांव का है,जहाँ नब्बे वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की वृद्धावस्था पेंशन लगभग दो वर्ष से किसी कारणवश नहीं मिल पा रही थी, “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा जब मामले को समाज कल्याण विभाग पौड़ी के सम्मुख रखा गया तो,जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी सुनीता अरोड़ा ने अपनी तेज़ तर्रार कार्यशैली में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को मात्र एक सप्ताह में ही सुलझा दिया और उनकी बकाया पेंशन 28,200 रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से करवाकर राहत प्रदान की,पेंशन मिलने के बाद बुजुर्ग महिला द्वारा “जागो उत्तराखण्ड” और जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी सुनीता अरोड़ा का भावपूर्ण आशीष वचनों के साथ आभार प्रकट किया गया है।