पहाड़ के पशुपालक कैसे हों सरकारी सुविधाओं से कनेक्ट?जब गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी का पशु अस्पताल ही नहीं रोड से कनेक्ट..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सरकार चाहे खेती-किसानी,फल उद्यान या पशुपालन से स्थानीय जनता को रोजगार मुहैया कराने के लाख दावे करे, लेकिन जब तक सरकारी सुविधाओं से जनता का जुड़ना आसान नहीं बनाया जायेगा, तब तक तमाम किस्म की योजनाएं फेल ही होने वाली है,गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी का जिला पशुपालन अस्पताल इसकी एक बानगी भर है,हाल ये है कि यह निर्माण होने के दशकों बाद भी आज तक सड़क से कनेक्ट नहीं हो पाया है,जबकि यहां से सड़क मात्र आधा किलोमीटर दूर है,लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पौड़ी जिला प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण आज तक यह जिला पशु अस्पताल सड़क से नहीं जुड़ पाया,जिससे यहां पशुओं को पहुंचाने में पशु मालिकों को खासी परेशानी होती है,अब पशुपालन विभाग के नये अस्पताल का भवन भी यंही पर बनकर तैयार है,लेकिन सड़क कनेक्टिविटी न होने की वज़ह से इस करोड़ो के भवन का भी जाया होना तय है,”जागो उत्तराखण्ड” पौड़ी जनपद के जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना जी से अनुरोध करता है,कि इस स्थान को सड़क से जोड़ने के लिए शीघ्र कोई कार्य योजना बनायें,जिससे उनके द्वारा खेती-किसानी,पशुपालन जैसे रोजगार परक कामों से जनता को रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाएं सफल हो सकें।