नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनआरएमएस) ने पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई के मार्गदर्शन में बच्चों और युवाओं संग वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस!

0
281

नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनआरएमएस) ने पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई के मार्गदर्शन में बच्चों और युवाओं संग वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट सोसाइटी (एनआरएमएस) द्वारा प्रदेशभर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां पौड़ी गढ़वाल की चौबट्टा खाल विधानसभा के अंतर्गत नन्दाखेत में पर्यावरणविद रमेश चंद्र बौडाई द्वारा वन विभाग की टीम जिसमें पोखड़ा रेंज की वन क्षेत्र अधिकारी राखी जुयाल, बीरोंखाल सिविल सोयम वन प्रभाग की वन क्षेत्र अधिकारी अमिता थपलियाल,फारेस्ट गार्ड अखिलेश नेगी,किशन रावत,बलबीर भण्डारी आदि एवं स्थानीय तथा प्रवासी युवा आकाश रावत,मुकेश बौड़ाई आदि के द्वारा बाँझ, बुराँश,देवदार,सेमला आँवला इत्यादि की पौध रोपित की गयी,वहीं एनआरएमएस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के नवादा क्षेत्र में स्थित जगत जीवन ज्योति पीठ में बच्चों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

कार्यक्रम कोविड-19 लॉक डाउन के चलते आवा -सीय बच्चों एवं संयोजक के साथ ही मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ किया गया,जिसमें बच्चों के द्वारा आवासीय परिसर में ही आँवला,नीम, कटहल, सहजन, अशोक,रुद्राक्ष आदि के वृक्षों का रोपण किया गया।यहाँ पर बच्चों को पर्यावरण की आवश्यकता एवं भविष्य की चुनौतियों के बारे में बताया गया और हिमालय के पर्यावरण संतुलन में महत्व को भी समझाया गया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेंटिग बनाई गयी और हिमालय संरक्षण का संकल्प भी लिया गया,इस दौरान एनआरएमएस से विकास नौटियाल, आकांक्षा अंथ्वाल, शिक्षक नन्द किशोर नौटियाल, वीरेंद्र ठाकुर एवं जगत जीवन ज्योति के संस्थापक व संरक्षक जनार्दन बिन्जोला आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here