शराब को आवश्यक वस्तु में दिए जाने का एनएसयूआई ने किया विरोध

0
75

 

आसिफ हसन की रिपोर्ट-

एनएसयूआई ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाँई ने कहा देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब तक लॉकडाउन जारी है वहीं प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन में भी शराब के ठेको को आवश्यक सेवा में शामिल किया है।जहां एक तरफ दो दिन लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी व्यापारिक गतिविधियाँ रुकी हुई हैं,अधिकांश ग़ैर-सरकारी दफ़्तर बंद हैं और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोगों का काम ठप हो चुका है वहीं दूसरी ओर सरकार शराब बेचकर अपने राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए शराब की बिक्री कर रही है।
प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता ने कहा एनएसयूआई शराब की दुकानों को आवश्यक सेवा में शामिल करने व लॉकडाउन के समय में खोलने का पूर्ण विरोध करती है और राज्य सरकार का पुतला दहन करती है और जिस प्रकार से सभी व्यापारिक गतिविधियां बन्द है उसी प्रकार शराब के ठेकों को भी बन्द रखें अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इस मौके पर एन,एस,यू,आई, प्रदेश महासचिव मनोज रावत,जिलाध्यक्ष चमोली संदीप नेगी,जिला सचिव रोहन कुमार,डीएवी प्रभारी हिमांशु रावत,उदित थपलियाल,वासु शर्मा,अंकित बिष्ट,महेंद्र चौहान,वंश माहेश्वरी,हरजोत सिंह,सागर मनियारी,अमन उज्जैनवाल,शाद,विशाल सूद,गोपाल भारी,प्रियांशु गौड़,जोएल,गंगाधरण,शिवम रावत,सागर तोमर,सावन मालिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here