पौड़ी के पोखरीखेत में पोषण माह का आयोजन..

0
590

पौड़ी के पोखरीखेत में पोषण माह का आयोजन..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज गुरुवार 28 सितंबर को बाल विकास परियो जना पॉबो,जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत पोखरीखेत में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चंद्रकांता काला,आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेखा नेगी द्वारा पोषण माह का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम प्रधान रवीन्द्र सिंह,महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि रौतेला,आजीविका मिशन की अध्यक्ष श्रीमती नीलम भंडारी,डॉक्टर संजय उनियाल, श्रीमती सरिता,आशा कार्यकर्ता, श्रीमती सुमन,सुमति,सीमा, गायत्री अनीता ,नीलम, सुमा, दुर्गा आशा, हेमलता, भावना, अरुणा,रिंकी आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शान्ति,दीपा आदि आंगनबाड़ी सहायिकाएं, गर्भवती ,धात्री महिलाए और किशोरी बालिकाएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण के पाँच सूत्री की जानकारी दी गई,डॉक्टर उनियाल जी द्वारा एनीमिया,डायरिया के बारे में बताया गया साथ ही लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी और दवाई भी दी गयी।आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेखा नेगी द्वारा सही पोषण के लिए मोटा अनाज ,दाले,हरी सब्जियों,मौसमी फलों आदि के सेवन के बारे में बताया गया कार्यक्रम में चार गर्भवती महिलाओं को लक्ष्मी किट,छः गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी,साथ ही किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन आदि वितरण किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here