पौड़ी बस अड्डे पर पुलिस चेक पोस्ट के पास बेरहमी से मारपीट कर युवक ने बुजुर्ग महिला के दोनों हाथ तोड़ डाले!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी बस अड्डे पर पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक एक बुजुर्ग महिला से युवक द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है,युवक ने महिला के दोनों हाथ कलाई के पास बुरी तरह से जख्मी कर तोड़ डाले हैं,जिससे महिला खाने पीने से भी लाचार हो गयी है,स्थानीय फड़ वाले व्यापारी लोग आजकल बुजुर्ग महिला की देखभाल और खाने-पीने का बंदोबस्त कर रहे हैं,लेकिन हैरानी है कि जघन्य अपराध करने वाला इस आरोपी को पुलिस हल्की धाराओं में पकड़ के थाने ले गयी और फिर उसे छोड़ दिया,अगर पुलिस बुजुर्ग और लाचार लोगों पर हो रहे इस तरह के अमानवीय और जघन्य अपराधों के प्रति इसी तरह लापरवाह और मूकदर्शक बनी रही तो पहाड़ की शान्त वादियों में जँहा अमूमन इस तरह की घटनाएं देखने मे नहीं आती,वँहा भी इस तरह के अपराधों में और बढोत्तरी होना तय है।



