ओमिक्रॉन नहीं पुराने कोरोना वायरस जितना ख़तरनाक!

0
319

ओमिक्रॉन नहीं पुराने कोरोना वायरस जितना ख़तरनाक!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिक के खुलासा किया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से होने वाली बीमारी पुराने कोरोना वायरस जितनी खतरनाक नहीं है।कहा कि ये वो बीमारी नहीं है, जो सालभर पहले देखी थी!कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) को लेकर ब्रिटिश वैज्ञानिक और ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यह ओमिक्रॉन वेरिएंट जो पूरी दुनिया में संक्रमण के मामलों को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है,लेकिन यह वह बीमारी नहीं है,जिसे हमने एक साल पहले देखा था।कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant)  को लेकर ब्रिटिश वैज्ञानिक और ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यह ओमिक्रॉन वेरिएंट जो पूरी दुनिया में संक्रमण के मामलों को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है, यह वह बीमारी नहीं है जिसे हमने एक साल पहले देखा था।उन्‍होंने कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आईं हैं, उनमें कहा गया है कि यह वेरिएंट मामूली लक्षणों वाला है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।बीबीसी रेडियो के कार्यक्रम में प्रोफेसर जॉन बेल ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को पहली बार नवम्बर के अन्त में देखा गया था, यह कम गंभीर प्रकृति का था और इससे बीमार होने वाले भी अस्‍पताल में कम समय बिताते हैं। हालांक‍ि इससे विपरीत पिछले साले हमने  कोरोना महामारी का भयानक रूप देखा था,आईसीयू भरे हुए थे और बहुत सारे लोग समय से पहले ही मर रहे थे, लेकिन अब यह सब इतिहास हो गया है और ऐसी आशा है कि कम तीव्रता और हल्‍के असर वाला ओमिक्रॉन से पहले जैसा खतरा नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here