
डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो चुके हैं। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है । प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल के द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न प्रवेश समितियों का गठन किया गया है ।विज्ञान वर्ग में Bio ग्रुप में डॉक्टर महावीर सिंह रावत, डॉ एसके कुडियाल एवं श्री रामेश्वर, मैथ्स ग्रुप में डॉक्टर एसपी सती डॉक्टर एनके नैथानी डॉक्टर दीपा शर्मा, एवं श्री आतिफ , b.a. प्रथम वर्ष में डॉक्टर अफरोज इकबाल डॉक्टर प्रभा बिस्ट, डॉक्टर नीलू कुमारी, डॉ अनिल भट्ट डॉ नूर हसन एवं श्री मनोज तथा वाणिज्य संकाय में डॉक्टर आर एम पटेल, डॉक्टर कंचन लता सिन्हा डॉ आशा रोंगालिया एवं श्री महेश कुमार को शामिल किया गया है। किसी भी छात्र छात्राओं को यदि ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने में दिक्कत हो तो वह महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉक्टर एसपी सती,डॉक्टर एम एस रावत ,डॉक्टर एनके नैथानी डॉक्टर नूर हसन डा० अनिल भट्ट एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर एसके कुडियाल उपस्थित थे।