“केदारखण्ड” झांकी को पुरस्कार मिलने पर गुजरात झांकी के टीम लीडर पंकज मोदी ने दी बधाई

0
91

नई दिल्ली/देहरादून । 72वें गणतंत्र दिवस परेड पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की “केदारखण्ड” झांकी को तीसरे स्थान प्राप्त करने पर गुजरात झांकी के टीम लीडर पंकज मोदी ने उत्तराखण्ड सूचना विभाग के उपनिदेशक झांकी के टीम लीडर के0एस0 चैहान और झांकी बनाने वाले कलाकारों तथा झांकी में सम्मिलित सभी कलाकारों को बधाई दी है। पंकज मोदी ने उत्तराखण्ड झांकी के टीम लीडर के0एस0 चैहान और कलाकारों का उत्सावर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here