पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग 25 से 27 जुलाई तक रहेगा बंद, यहां से करें यात्रा…

0
29

Uttarakhand News: अगर आप टिहरी से पौड़ी जाने की सोच रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग को लेकर डीएम ने तीन दिन बंद रखने के निर्देश जदिए है। बताया जा रहा है कि रेल विकास निगम द्वारा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक पूरी देवप्रयाग गजा जाजल मोटर मार्ग में स्थित पुल की भार वहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। इस बीच मार्ग पर आवाजाही ठप रहेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग स्थित किमी 1 पर पुल की भार क्षमता मूल्यांकन कार्य को लेकर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रखना अनिवार्य है। जिसको देखते हुए आगामी 25 से 27 जुलाई तक पूरे ‌तीन दिनों के लिए पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहेगा।

बताया जा रहा है कि इस मोटर मार्ग पर संचालित होने वाले वाहनों का संचालन पौड़ी-श्रीनगर-देवप्रयाग और पौड़ी-सतपुली-व्यासघाट मोटर मार्गों से किया जाएगा। डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने परिवहन विभाग व पुलिस को इस दौरान यातायात सुचारु रखने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here