पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक खुकसाल ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित,ब्लॉक में न्यायपंचायत स्तर पर कोरोना सैंपलिंग/टेस्टिंग शुरू..

0
321

पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक खुकसाल ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित,ब्लॉक में न्यायपंचायत स्तर पर कोरोना सैंपलिंग/टेस्टिंग शुरू..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी ब्लॉक के ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों, डॉक्टर्स,ग्राम विकास अधिकारियों,राजस्व निरीक्षकों आदि का पौड़ी ब्लाक प्रमुख दीपक खुकसाल ने एक कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया,साथ ही ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों की कोरोना सेंपलिंग और टेस्टिंग भी की गयी,इसके बाद न्यायपालिका स्तर पर ग्रामीणों की कोरोना सैंपलिंग और टेस्टिंग शुरू की जा रही है,ब्लॉक प्रमुख दीपक खुकसाल ने कहा कि पौड़ी जनपद के पौड़ी ब्लॉक में ही कोरोना महामारी के दौरान करीब दस हजार से आसपास लोग क्वारंटाइन हुए,जिनके खाने पीने की व्यवस्था से लेकर छोटे-बड़े इंतजाम,ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्राम विकास अधिकारियों,राजस्व निरीक्षकों,आदि ने सीमित संसाधनों के बावजूद मिलकर बखूबी अंजाम दिये,इस हेतु उन्हें कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान देना जरूरी है,जिससे उनका मनोबल बना रहे,पौड़ी ब्लॉक,न्यायपंचायत स्तर पर कोरोना की सैंपलिंग/टेस्टिंग कराने वाला पहला ब्लॉक भी है,प्रमुख खुकसाल ने इस हेतु ब्लॉक के सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से डॉक्टर्स की टीम का सहयोग करने का आह्वान किया है,इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रधानों,क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम विकास अधिकारियों,राजस्व निरीक्षकों, डॉक्टर्स आदि ने ब्लॉक प्रमुख खुकसाल द्वारा दिये गये सम्मान हेतु आभार प्रकट करते हुए कोरोना महामारी से मानव समाज की जंग में मानवता के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here