पीपलकोटी के पास हाट गाँव के मकान टीएचडीसी द्वारा तोड़े जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों पर अवतरित देवता ने परियोजना प्रबंधकों को दिया शाप!..

0
1077

पीपलकोटी के पास हाट गाँव के मकान टीएचडीसी द्वारा तोड़े जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों पर अवतरित देवता ने परियोजना प्रबंधकों को दिया शाप!..

कृष्ण कुमार सेमवाल,जागो ब्यूरो चमोली:

बुद्धवार को पीपल कोटी के पास हाट गाँव मे परियोजना प्रभावितों के घर जेसीबी मशीनो से तोडे जाने का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं, परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद ग्रामीण परियोजना के आवासीय परिसर मे पहुच गये और वहा पर भी जम कर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया,वहीं दूसरी ओर टीएचडी सी प्रबंधन का कहना है,कि सभी प्रभावितो को उचित मुआवजा दिया गया है और जिन लोगो का मुआवजा रह गया है उन्हे भी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा,बुद्धवार को हाट गाँव में हुयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि प्रभावितो की माँगों पर तीन अक्टूबर को रिपोर्ट दी जायेगी, लेकिन उससे पूर्व ही अचानक से ग्रामीणों के घर तोड दिये गये।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण महिलाओ और पुरूषो पर देवता भी अवतरित हुये और परियोजना अधिकारियों को शाप तक दे डाला!पीपलकोटी परियोजना मुख्यालय में विरोध करने पहुँचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात के दौरान उनके मकान तोडे गये।उससे भी बडी बात ये की श्राद्ध पक्ष के समय इस कार्यवाही से ग्रामीण श्राद्ध और तर्पण नहीं कर पाये!परियोजना क्षेत्र मे बहुत से मंदिर है वो प्रभावित हो रहे है जिससे लोगो की आस्था को ठेस लगी है।इन सबके बीच बद्रीनाथ विधायक ने इस मसले पर मुख्यमंत्री से भी बात की है,आंदोलनकारियों का कहना है की जिस जगह पर उन्हे विस्थापित किया जा रहा है,वँहा सडक सहित अन्य सुविधाओ का अभाव है,ऐसे में वे अपनी सभी माँगों के पूरा हुये बिना गाँव नहीं छोडेंगे।तीन अक्टूबर तक यदि उनकी माँगों को नहीं माना जाता तो उस दिन जिला मुख्यालय मे कलेक्ट्रेट कार्यालय मे आत्मदाह की चेतावनी भी आंदोलनकारियो ने दी है।लगातार उग्र हो रहे आंदोलन के बीच अब ये देखने वाली बात ये है की तीन अक्टूबर से पूर्व शासन प्रशासन व टीएच डीसी प्रबंधन इस सबका हल कैसे निकालता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here