एक महीने से रोज लगभग 400 जरूरतमंदों को खाना खिला सरस्वती विहार के बाशिन्दों ने पेश की इन्सानियत की मिशाल..
आशीष गुसाईं,जागो ब्यूरो देहरादून:
कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन के दौरान समाज से इन्सानियत की एक से बढ़कर एक मिशाल देखने को मिल रही हैं,देहरादून की सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा पिछले एक महीने से लगातार लगभग 400 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं, इसके अलावा सरस्वती विहार विकास समिति ने सीवर सफाई,कोरोना वारियर्स को भी कच्चा राशन किट भी बाँटी है,जिसमें पाँच किलो आटा,पाँच किलो चावल,रिफाइंड दाल,चाय पत्ती,चीनी व मसाले आदि शामिल थी,समिति को अपने क्षेत्र में जैसे ही कोई जरूरतमंद दिखाई देता है,समिति उसकी हर संभव मदद करती है,समिति को क्षेत्रवासियों का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है,जिसके फलस्वरूप क्षेत्रवासी अपने जन्मदिन,अपने बच्चों के जन्मदिन,अपनी शादी की सालगिरह,अपने पितरों की स्मृति में इस अभियान में जुड़ कर एक दिन का भोजन बनाने में अपनी भागीदारी कर रहे हैं,समिति लगातार इतने दिनों से यह सफल कार्यक्रम चल रही है,जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय पार्षद, क्षेत्रीय विधायक, नगर निगम मेयर देहरादून,उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था अखिल गढ़वाल सभा और धाद जैसी संस्थाएं समिति के कार्यों की सराहना कर चुकी हैं, अखिल गढ़वाल सभा देहरादून द्वारा समिति को कच्चे राशन हेतु इक्कीस हज़ार की धनराशि भी सहयोग स्वरूप प्रदान की गयी है,समिति के सभी पदाधिकारी व युवा इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं,जो आसपास के क्षेत्रों में मिसाल के तौर पर देखी जा रही है,समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट,सचिव गजेंद्र भण्डारी, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी मन्त्री सुबोध मैठाणी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला,क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल,आशीष गुसांईं,दीपक रावत,पुष्कर सिंह गुसाईं,नितिन मिश्रा,दीपक काला कैलाश रमोला,अनिल गुसाईं, उपेंद्र काला,कमल भण्डारी, कुलानन्द पोखरियाल,ललित तड़ियाल, दौलत कण्डारी समेत सरस्वती विहार के सभी इन्सानियत की मिशाल बाशिन्दों को “जागो उत्तराखण्ड” का सैल्युट।