मजदूरों को ए.एस.आई सुविधाओं के तहत सभी क्षेत्रों में फार्मेसी खोले जाएंः संजय चोपड़ा

0
74

हरिद्वार । उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में कामगार मजदूर संगठित व असंगठित क्षेत्र के दैनिक देहाडी के मजदूरों व उनके परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिकित्सा बीमा योजना के तहत उचित प्रबंधनों के साथ बेहतर सुविधा देने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए श्रमिक कल्याण परिषद के  प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड सरकार में श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को ईमेल द्वारा  मजदूर संगठनों की और से अपना प्रतिवेदन भेजा।
इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा संगठित व असंगठित क्षेत्र के दैनिक मजदूरों को केंद्र व राज्य सरकार की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ पूर्ण रूप से प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में कारखाना श्रमिकों को उचित प्रबंधनों के साथ सभी कारखाना क्षेत्रो में फार्मेसी, औषधालय राज्य सरकार के श्रम मंत्रालय के संरक्षण में खोले जाने चाहिए ताकि कोरोनकाल को देखते हुए दैनिक कामगार मजदूरों को ज्यादा-से-ज्यादा ए.एस.आई सुविधाओं का लाभ मिल सके। चोपड़ा ने कहा 20 साल उत्तराखंड राज्य को बने हो गए है लेकिन श्रमिको के स्वास्थ्य लाभ के लिए जब तक ए.एस.आई हॉस्पिटल नही बनता तब तक उचित प्रबंधनों के साथ उत्तराखंड के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में फार्मेसी, औषधालय खोले जाने न्यायपूर्ण होगा। श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से औद्योगिक क्षेत्रों में फार्मेसी, औषधालय खोले जाने के मांग करते श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में महिपाल सिंह रावत, इंद्रेश कुमार पांडेय, आरएस रतूड़ी, कुंवर सिंह मण्डवल, छोटेलाल शर्मा, देवेंद्र पेनुली, रामकुमार पांडेय, मनोज मण्डल, जयसिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here