
डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय एकता जाट मंच द्वारा श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर भानियावाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम करवाया गया इस अवसर पर जाट एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र बालियान ने कहा कि वृक्षों का मानव जीवन ने जन्म से मृत्यु तक बहुत बड़ा महत्व है
पर्यावरण बचाने हेतु हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ,समाजसेवी संगीता चौहान, संतोष तोमर, डॉक्टर बलजीत सिंह सोढ़ी, विजय बक्षी, कमल गोला, मनोज मेहरा, विशाल शर्मा, समीर फराशि, राजेश सिंगारी, सुनील शर्मा, दीनदयाल रौथान, सुखदेव सिंह चौहान, कपिल बालियान, योगेंद्र राणा, बीएस राणा, सी बी लखेड़ा, वेद प्रकाश कंडवाल, सतबीर मक़लोग, अंकित चौधर, यशपाल चौहा, मंजीत सिं, आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।