पीएम नरेन्द्र मोदी कर्तव्य, सेवा और विकास की त्रिवेणीः बंशीधर भगत

0
66

-प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हरसिंगारका पौधा लगाया

देहरादून । भाजपा उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर यमुना कालोनी में हरसिंगार का पौधा लगाया। हरसिंगार धार्मिक मान्यताओं का वृक्ष है, जिसका औषधीय महत्व भी है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्तव्य, सेवा तथा विकास की त्रिवेणी बने हुए हैं। उन्होंने देश को जो ऊंचाई दी है वह अब तक संभव नहीं थी।
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के सम्मान के लिए समर्पित किया है। उनके कामों के कारण देश को अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव है। इसका प्रमाण उनके द्वारा उत्तराखंड को दी गई विशेष परियोजनाएं हैं, जिनके माध्यम से प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी से पूरी तरह स्वस्थ होकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत 17 सितंबर से पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा प्रधानमंत्री जन्मदिन पर विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन व प्रधानमंत्री के जीवन पर स्लाइड शो कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत ने कहा है कि चुनाव के दौरान हमारा नारा था  उत्तराखण्ड को अटल जी ने बनाया है,मोदी जी संवारेंगेश्। यह बात पूरी तरह शत-प्रतिशत खरी उतर रही है। डबल इंजन सरकार में उत्तराखण्ड विकास के निरंतर नए आयाम छू रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने  बंशीधर भगत ने कहा कि  12 हजार करोड़ रुपए की ऑल वेदर रोड योजना हो या विश्व प्रसिद्ध चार धामों तक रेल के माध्यम से पहुंचने का सपना सब पूरा हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहा है, योगनगरी ऋषिकेश का भव्य रेलवे स्टेशन आज हमारे सामने है। टनकपुर-बागेश्वर-कर्णप्रयाग रेल लाइन, रुड़की-देवबंद रेल लाइन पर भी सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड का देहरादून एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में शुमार होने जा रहा है। प्रदेश में पिथौरागढ़ जैसे सीमांत क्षेत्रों तक एयर कनेक्टिविटी पहुंची है। देश के विभिन्न शहरों से उत्तराखंड के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं। इस विशेष कार्यक्रम में कैंट विधायक हरबंस कपूर उपस्थित थे। उनके साथ ही साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, सीताराम भट्ट, रतन चैहान, सतेंदर नेगी, भाजयुमो उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, बबलू बंसल, पीएल सेठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here