एयरपोर्ट टैक्सी चालक मारपीट मामले में पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस मुकदमा…

0
22

देहरादून। एयरपोर्ट टैक्सी चालक मारपीट मामले में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। बीते मंगलवार को एक प्रार्थना पत्र सुमित किशोर S/O रमेश चन्द जौलीग्रान्ट पो0ओ0 बिचली जौलीग्रान्ट द्वारा पुलिस को दिया गया जिसमें कहा गया कि 11.00 बजे एयरपोर्ट परिसर मे उनके व अन्य प्रीपेड टैक्सी सदस्यो के साथ CISF कर्मियो(नाम/पता अदम तहरीर) द्वारा लाठी डण्डो से मारपीट व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई।

जिस पर मु0अ0सं0 385/2022 धारा 323/504/506 आईपीसी बनाम CISF कर्मी (नाम/पता अदम तहरीर) पंजीकृत किया गया ।

वहीं मंगलवार को ही एक प्रार्थना पत्र सुनीता सिंह महिला निरीक्षक/कार्यपालक के0औ0सु0बल इकाई देहरादून एयरपोर्ट द्वारा देते हुए कहा गया कि एयरपोर्ट परिसर मे प्रीपैड टैक्सी चालक यूनियन के चालक सुमित किशोर पुत्र रमेश चन्द निवासी डोईवाला देहरादून व अन्य 20-25 अज्ञात चालको द्वारा उनके व अन्य CISF कर्मियो को घेरकर उनके साथ धक्का-मुक्की कर अभद्र भाषा का प्रयोग व सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर सुमित किशोर द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।

जिस पर मु0अ0सं0 386/2022 धारा-332/147/323/504/506 आईपीसी बनाम सुमित किशोर व 20-25 पंजीकृत किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here