पौड़ी में पुलिस द्वारा स्थानीय जनता का उत्पीड़न ..
नवयुवक को मारते मारते लाठी तोड़ डाली थाना प्रभारी ने.
कल शाम श्रीनगर रोड पर पौड़ी थाना इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने एक बच्चे को चलती बाइक पर डंडा मार दिया , जिसके बाद बच्चा बाइक का संतुलन खो बैठा और जख़्मी होकर नीचे गिर गया ,थाना इंचार्ज उनियाल उस पर भी नहीं थमा और उसने ज़मीन पर गिरे गई बच्चे पर ताबड़तोड़ लाठी बरसा दी, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया ,इस बीच कई युवा पौड़ी बस अड्डे पर एकत्रित हो गए और घटना का विरोध करने लगे, आरोप है कि पौड़ी थाना इन्चार्ज उनियाल ने घटना का विरोध करने वाले युवक से भी मार पीट कर डाली और अपनी गलती समझते हुए घायल बच्चे को घटनास्थल से नामालूम जगह भिजवा दिया ,मौके पर मौजूद युवकों ने मामला शान्त करने आये सीओ सदर धन सिंह तोमर को लिखित शिकायत दर्ज कर आरोपी इंस्पेक्टर के ख़िलाफ़ विभागीय और कानूनी कार्यवाही की मांग की है ,जिस पर आज कार्यवाही अपेक्षित है ,स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस लगातार वाहन के कागज़ात और हेलमेट पहनने को लेकर उनका उत्पीड़न कर रही है और खुद ट्रिपल राइड कर और हेलमेट न पहन कर ट्रैफिक नियमों का उल्लँघन भी कर रही हैं ,स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि ट्रैफिक नियमों की आड़ और पार्किंग को लेकर पुलिस के कुछ जवान अवैध वसूली कर रहे हैं, उधर एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी ने “जागो उत्तराखण्ड” से बातचीत में प्रथम दृश्टया थाना इंचार्ज उनियाल की गलती मानते हुए विभागीय जाँच के उपरान्त विभागीय और कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है