रेल प्रशासन द्वारा घर खाली करने के अल्टीमेटम पर गरमाई सियासत!
चन्द्र मोहन जोशी,जागो ब्यूरो नैनीताल:
नैनीताल जिले के लालकुंआ में बीते दिनों रेलवे प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी पहुंचकर घरों में लगाए गये मकान खाली करने के नोटिस पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं!एक ओर वर्तमान भाजपा सरकार के प्रतिनिधि लोगों को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं,तो वंही विपक्षी पार्टी काँग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर मैदान में कूद गयी है,वंही अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी कोई मौका छोड़ना नहीं चाह रहे हैं,इसी के चलते नेताओं ने धीरे-धीरे कॉलोनी में आना शुरू कर दिया है तथा लोगों को हर समय साथ रहने का भरोसा भी दिलाया है।इधर इसी मुद्दे को लेकर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी नगीना कालोनी पहुंचे,जहां उन्होंने लोगों की समस्या को सुना तथा मदद का भरोसा भी दिलाया।इस दौरान दुर्गापाल ने मौके पर ही रेलवे डीआरएम ,उपजिलाधिकारी लालकुंआ,तहसीलदार आदि से फोन पर वार्ता की,जिस पर उन्हें रेलवे के डीआरएम ने कल विभागीय अधिकारी मौके पर भेजने का आश्वासन दिया है,साथ ही उपजिलाधिकारी ने भी कल नगीना कालोनी पहुचने कि बात कही है।इस दौरान पूर्व केबिनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि रेलवे द्वारा उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा!उन्होंने कहा कि लोगों की भूमि बचाने के लिए काँग्रेस पार्टी हर तरह से उनके साथ है,उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य दोनों में सरकारें हैं,इसके बावजूद लोगों का उत्पीड़न जारी है,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानों में तेल डाल कर सोयी हुयी है,उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को उजाड़ने कि साजिश रच रही है!जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जल्दी ही इस मामले में रणनीति बनाकर रेलवे के ख़िलाफ़ लोगों के हक़-हकूक की आवाज़ बुलंद की जायेगी।