प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को शासन स्तर पर मुल्यांकन एवं अनुश्रवण किया जा रहा है

0
87

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि  पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना)के अन्तर्गत पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए 18 नवम्बर बुधवार को विशेष शिविर आयोजित किये गये है। उन्होने बताया कि यह शिविर प्रातः 11 बजे से नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका परिषद नैनीताल तथा नगर पालिका परिषद रामनगर में आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों मे पात्र लोगो को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, लीड बैक अधिकारी जो जिम्मेदारी दी गई है। श्री बंसल ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि पात्र सभी शतप्रतिशत लोगों को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिले। इसके साथ ही इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। उन्होने लीड बैक अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह इन शिविरों मे सम्बन्धित बैको के अधिकारियो की उपस्थित भी सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को शासन स्तर पर मुल्यांकन एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। अतः ऐसे में इस योजना क्रियान्वयन में कोई ढिलाई ना बरतेें। श्री बंसल ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। यह शिविर निर्धारित स्थानो ंपर प्रातः 11बजे से आयोजित किये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here