द्वारीखाल प्रमुख राणा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दुगड्डा ब्लॉक के 150 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित!..

0
447

द्वारीखाल प्रमुख राणा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दुगड्डा ब्लॉक के 150 से अधिक शिक्षकों को किया सम्मानित!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने आज कोटद्वार के टीसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में दुग्गड्डा ब्लॉक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम जागो उत्तराखण्ड मीडिया के आह्वान पर आयोजित किया गया था,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने शिक्षकों से कोटद्वार क्षेत्र में युवाओं और बच्चों के नशे के शिकार होने से बचाने हेतु स्वयं के स्तर से भी प्रयास करने का अनुरोध किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टीसीजी कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीना ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी तन्मयता से कार्य करने के हेतु बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मठाली के प्रधानाध्यापक मुकेश ढौण्डियाल,प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सम्मानित जीआईसी कोटद्वार के शिक्षक संतोष नेगी,वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही चरेखा इंडिया की डायरेक्टर माधुरी डबराल,टीसीजी कॉलेज के सहायक निदेशक राजीव शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया,कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में टीसीजी पब्लिक स्कूल के शिक्षक अजय खंतवाल और अमित भाटिया समेत समाज के कई जागरूक लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।जागो उत्तराखंड के प्रधान सम्पादक आशुतोष नेगी ने इस अवसर पर समाज के उत्थान में शिक्षकों द्वारा अग्रणी भूमिका निभाने हेतु उनका उनका आभार व्यक्त करते हुए,शिक्षकों के कार्यक्षेत्र से सम्बंधित हर समस्या के समाधान करने में अपना सहयोग देने का आश्वासन देते हुये उत्साहवर्धन किया, इस मौके पर प्रमुख राणा ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया,कि वे शिक्षकों की हर समस्या से भली-भांति अवगत हैं और शिक्षक उनसे किसी भी तरह की समस्या हेतु सीधा संपर्क साथ सकते हैं,प्रमुख राणा ने बताया कि उन्होंने वर्तमान में अपने ब्लॉक के करीब 350 निर्धन छात्रों की गोद लेकर उनकी हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है और वे भविष्य में भी समाज के अन्तिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के प्रयास को जारी रखेंगे।इस अवसर पर जागो उत्तराखंड मीडिया की तरफ से जागो उत्तराखंड के प्रधान संपादक आशुतोष नेगी ने मंच संचालन किया एवं जागो उत्तराखंड संपादक अम्बेश पन्त ने शिक्षकों को सम्मानित करने में संयोजक की भूमिका अदा की।आप को बता दें कि प्रमुख राणा तीन बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायती राज सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित होने वाले देश के एकमात्र प्रमुख हैं और उनके द्वारा पूर्व में कल्जीखाल ब्लॉक में प्रमुख के रूप में बहुचर्चित बहुउद्देश्यीय ब्लॉक मुख्यालय भवन का निर्माण भी किया गया और वर्तमान में द्वारीखाल ब्लॉक की जनता को शिक्षा,सड़क,रोजगार,स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here