पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न माँगो को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन…

0
360

पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न माँगो को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन…

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

अखिल भारतीय शिक्षक संघ के तत्वावधान व उ०रा०प्रा०शि०संघ के प्रान्तीय व जिला संघ के निर्देशन में उ०रा०प्रा०शि०संघ वि०क्षे० द्वारीखाल ने निम्न मांगो के सम्बन्ध में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल में धरना प्रदर्शन कर, उपशिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया,मांगे निम्नवत हैं👉

1. पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाय।
2. छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर किया जाय।
3. देश के समस्त प्रकार के (औपबंधिक/अनुबंधित, पैरा, शिक्षा सहायक, गण व नियोजित इत्यादि) शिक्षकों को 31 मार्च 2021 से पूर्व समायोजित करसमान वेतनमान सुनिश्चित किया जाय।
4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाया जाय।
5. शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने पूर्व आयोजित की जाय।

उ०रा०प्रा०शि०संघ द्वारीखाल द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि उनकी मांगों पर सम्यक विचार करते हुये अविलम्ब पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाय तथा अन्य मांगों को भी तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here