हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में निशंक और एनएसए डोभाल…
मोहन”मोंटी”/कपिल पँवार,जागो ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनगर
हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय गढवाल विश्वविद्यालय का 7 वाँ दीक्षांत समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल को विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय गढवाल विश्वविद्यालय के तीनों कैम्पस व अन्य एफिलेटेड कॉलेजों के 418 छात्र-छात्राओं एवं शोध छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। वहीं 45 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल दिए गये। जिनमें से 42 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अर्जित किए। वहीं संस्कृत की छात्रा रश्मि डोभाल को चार गोल्ड मेडल मिले।