देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की माँग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी..!
भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने और इस बोर्ड के अन्तर्गत शामिल सभी मन्दिरों को मुक्त करने का आंदोलन दिनोंदिन तेज हो रहा है,इसी क्रम में तीर्थ पुरोहितों और भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने केदारनाथ धाम में सरकार के विरोध में प्रदर्शन और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की!खबर है कि भाजपा संगठन से जुड़े बहुत से पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है,तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार चारधाम की परम्पराओं के साथ खिलवाड़ कर साथ हक-हकूकधारियों की अनदेखी भी कर रही है,केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने मन्दिर परिसर से मन्दिर मार्ग और संगम होते हुए एमआई-26 हेलीपैड तक नारेबाजी के साथ बोर्ड के विरोध में जुलूस-प्रदर्शन किया।तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए बीते डेढ़ वर्ष से आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार उस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बोर्ड भंग नहीं हो जाता,आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में राजकुमार तिवारी,संतोष त्रिवेदी, चमन लाल, ऋषि अवस्थी, रमाकांत शर्मा,अंकुर शुक्ला सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।