Proud: टिहरी के मुकुल ने मारी परीक्षा परिणाम में बाजी, हाईस्कूल के बने टॉपर…

0
44

देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। सोमवार को शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि टिहरी के थौलधार इंटर कॉलेज के मुकूल सिसवाल ने हाईस्कूल टॉप किया है। जबकि, हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दिव्या राजपूत ने किया इंटर में टॉप किया है।

बताया कि 10वीं में 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 12वीं में कुल 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल परीक्षा-2022 में बागेश्वर जिला 87.05 फीसदी के साथ प्रदेशभर में प्रथम रहा, जबकि 12वीं परिणाम में 91.90 फीसदी के साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रथम रहा। 10वीं परिणाम में छात्राओं के बीच बागेश्वर की रबीना प्रथम रहीं हैं।

जबकि 12वीं परिणाम में छात्रों के बीच एसपीपीएमआईसी, चमोली के अंशूल बहुगुणा टॉपर बने हैं। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं। हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।

Proud: टिहरी के मुकुल ने मारी परीक्षा परिणाम में बाजी, हाईस्कूल के बने टॉपर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here