मेरी क्रिसमस
अगर आप क्रिसमस मनाने या वीकेंड पर नए साल का जश्न मनाने लैंसडाउन ,पौड़ी – खिर्सू या गढ़वाल के किसी इलाके में जा रहे हैं तो दिल्ली -मेरठ -कोटद्वार -पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार -दुग्गड़ा के बीच आमसौड़ में जरूर रुकिए ,कोटद्वार के कुछ युवा यंहा पर एकदम अलग थीम लेकर एक कैफ़े /रेस्टोरेंट चला रहे हैं ,नाम है “रास्ता” ये युवा पर्यटन उद्योग के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोज़गार भी दे रहे हैं ,एक बार जरूर रुकिए इस रास्ते में “रास्ता” कैफ़े में और कैफ़े का लुफ्त लेने के साथ ही इन युवाओं को प्रोत्साहित जरूर कीजिये