केदारनाथ धाम में बर्फवारी और बारिश से ठंड बढ़ी..

0
674

केदारनाथ धाम में बर्फवारी और बारिश से ठंड बढ़ी..

मोहन “मोंटी” जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज केदारनाथ धाम में एक घंटे तक जोरदार बर्फवारी हुुुयी,लगातार दो दिनों से धाम में बर्फवारी हो रही है,आज रविवार को तेज बर्फवारी और बारिश सुरू हो गयी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से तेजी दिखाते हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया,अचानक हुई तेज बर्फवारी के चलते केदारनाथ मंदिर में लाइन में लगे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया,बर्फवारी होने के बाद केदारपुरी में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है,रविवार दोपहर को केदारपुरी में पहले हल्की बर्फवारी शुरू हुई, जिसका आनंद श्रद्धालुओं ने काफी देर तक उठाया,इसके बाद अचानक से तेज बर्फवारी होने लगी,जिसके बाद तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया,पुलिस की ओर से टीम बनाई गई और केदारनाथ मंदिर को खाली करते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया,करीब एक घंटे तक धाम में जोरदार बर्फवारी होती रही,इससे पहले शनिवार को भी केदारनाथ में बर्फवारी और बारिश हुयी,जिस कारण धाम में ठंड भी काफी बढ़ चुकी है,धाम में रात के समय माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तापमान हो रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों सहित केदारपुरी में रह रहे अधिकारी-कर्मचारियों एवं मजदूरों को खासी दिक्कतों से जूझ़ना पड़ रहा है,प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए धाम में अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल रही है,बर्फवारी होने के बाद से मंदाकिनी नदी में पानी जमने लगा है,ऐसे में पानी को पिघलाकर पिया जा रहा है,धाम में दोपहर बाद हर दिन बर्फवारी और ओलावृष्टि हो रही है,जिससे हेलीकाॅप्टर सेवाओं के संचालन में भी दिक्कतें हो रही हैं,जहां ऊपरी इलाकों में बर्फवारी का आलम जारी है, वहीं निचले क्षेत्रों में ठंड काफी बढ़ गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here