पेट्रोल की जगह निकला पानी लोगों ने किया हंगामा..

0
329

पेट्रोल की जगह निकला पानी लोगों ने किया हंगामा..

मोहन “मोंटी”जागो ब्यूरो रिपोर्ट :

ऋषिकेश से दस किमी दूर स्थित टिहरी जिले के शिवपुरी के पास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप शिवपुरी फिलिंग स्टेशन में पेट्रोल की जगह पानी निकलने से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया,पेट्रोल भरवाने आये दोपहिया और चौपहिया वालों ने जमकर हंगामा किया, लोगों का कहना था कि पेट्रोल की जगह पैसे लेकर उनके पेट्रोल टैंक में पानी भरा गया जिससे कुछ ही दूर चलने पर गाड़ियां जाम हो गई,जब उन्होंने चेक किया तो पेट्रोल टैंक में पानी भरा हुआ था,इसकी शिकायत लेकर जब वे पेट्रोल पंप संचालक से मिले तो वह उल्टा उन्हें ही धमकाने लगे,इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी, मौके पर पेट्रोल की जगह निकले पानी को जप्त कर लिया गया हालांकि इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक और पुलिस किसी भी तरह के बयान देने से बच रहे हैं,लेकिन लोगों का कहना है कि बिना मिलीभगत के यह काम नहीं हो सकता,इसकी जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here