
डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला की पोल खोलती 10 घण्टे की बारिश भानियावाला पंजाब नेशनल बैंक वाले खाले का बुरा हाल यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने बताया की बरसात में बरसाती खाला बनवाओगे तो यही हाल होगा कभी तो कोई काम सही समय पर करवाया करो महोदय जी आपने तो आज हाइवे को ही बरसाती खाले में बदल दिया। क्या यही आपकी विधानसभा डोईवाला है सोचो पूरे उत्तराखंड का क्या हाल होगा
व्यापारियों का कहना है की यह खाला थानों के जंगल से आता है पूर्व में भी यह खाना आता था मगर कुछ लोगों ने इस खाले पर अतिक्रमण कर कर खाले को सड़क में तब्दील कर दिया है ग्रामीण कई बार इस खाले को लेकर सभी अधिकारियों मुख्यमंत्री के पास भी जा चुके हैं मगर इस खाले का कोई निवारण नहीं हो रहा है जब इस पर अतिक्रमण हो रहा था तब भी आवाज उठाई गई थी कि यहां एक खाला है इस पर अतिक्रमण ना किया जाए सभी अधिकारियों से बात की गई थी मगर तब सभी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे थे मगर आज इस खाले का जो हाल है उससे सभी दुकानदार परेशान हैं अब देखना यह है की अधिकारी इस खाले पर जिस ने अतिक्रमण करा था उसका क्या करते हैं