दिल्ली में प्रदूषण से घुट रहा दम,पहाड़ में गीत संगीत में रम रहा मन…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जँहा देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो रहा है,वंही पहाड़ की साफ़ सुधरी आबोहवा और हसीन वादियों में आजकल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेलों का मौसम है,पौड़ी के उतिण्डा गाँव मे आजकल बीस साल बाद आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का भव्य मंचन एक नवम्बर से दस नवम्बर तक किया जा रहा है,इसी सिल सिले में सोमवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ,जिसमें मंजू बहुगुणा,निधि राणा आदि लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी,इसके अलावा कार्यक्रम के सूत्रधार रज्जू बिष्ट ने भी अपनी गायकी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया,रज्जू बिष्ट मेरु रैबार सांस्कृतिक कला मंच दिल्ली संस्था के माध्यम से लोगो को संस्कृति से जोड़ने का काम बखूबी कर रहे हैं, वे दिल्ली में रहकर नये कलाकारों को अपनी बोली भाषा में गाने के अवसर दे रहे हैं,अपनी संस्कृति से जुड़ने की इस मुहिम को न्यूजीलैंड में रहने वाले उतिण्डा गांव निवासी राजेन्द्र मोहन बलूनी जी का भी पूरा पूरा सहयोग मिल रहा है,स्थानीय निवासियों ने रज्जू बिष्ट एवं राजेन्द्र बलूनी जी का अपनी जन्मभूमि से स्नेह रखने की प्रसंशा करते हुये हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया है।