पौड़ी के द्वारीखाल और कल्जीखाल में जनता के लिये समर्पित होकर होगा काम-महेंद्र राणा दम्पति…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के द्वारीखाल से निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित महेंद्र राणा और कल्जीखाल से निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित उनकी पत्नी बीना राणा का आज उनके गाँव चोपड़ा में जनता ने हार्दिक अभिनन्दन किया,इस दौरान”जागो उत्तराखण्ड” से ख़ास बातचीत में राणा दम्पति ने दोरिपो ब्लाकों में विकास कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान के लिये समर्पित रूप से काम करने का आश्वासन दिया है।