पौड़ी-रामनगर एनएच पर जिवई का राम मन्दिर ढहाया गया,दीबा,काल भैरव समेत कई मन्दिरों पर लटकी तलवार..

0
398

पौड़ी-रामनगर एनएच पर जिवई का राम मन्दिर ढहाया गया,दीबा,काल भैरव समेत कई मन्दिरों पर लटकी तलवार..
महिपाल पटवाल,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद की थलीसैण तहसील के उपजिलाधिकारी अरविंद सिंह विष्ट ने पुलिस प्रशासन की मदद से कल शुक्रवार को जिवई स्थित राम मन्दिर को जेसीबी की मदद से तुड़वा दिया है,उपजिलाधिकारी थलीसैण अरविंद सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने 2009 मे एक आदेश जारी किया था,कि सार्वजनिक स्थानों पर बने किसी भी धार्मिक ढांचे को हटाया जाए लेकिन तब से 11 साल बीत जाने पर सरकार व प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पुनः संज्ञान लिया कि सरकार ने इस पर क्या कार्यवाही की ?इस पर सरकार ने एक साल का समय चाहा पर हाईकोर्ट ने कहा की 20 मार्च तक सार्वजनिक स्थानों पर बने ढांचों को हटाया जाए,उसी के अनुपालन मे यह ढांचे हटाए जा रहे हैं,इसके तहत सलोनधार स्थित सिद्धपीठ कालभैरव मन्दिर,दीबा मंदिर सहित एनएच पर स्थित कई मन्दिर तोड़े जाने हैं,इसके तहत ही जिवई स्थित राम मन्दिर को ध्वस्त किया गया है,वंही जब प्रशासन सुकई स्थित रामेश्वर मंदिर को तोड़ने गया तो वहां स्थानीय निवासियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व कहा कि यह हमारी आस्था पर कुठाराघात है, व हम किसी भी हाल मे मन्दिर नही टूटने देंगे,

उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता को समझाने का बहुत प्रयास किया पर जनता नहीं मानी इस पर जनता ने कहा जब तक शासन प्रशासन दूसरा मंदिर बनाकर नही देता,तब तक हम मन्दिर नही टूटने देंगें,मन्दिर के आगे जमे रहे उपजिलाधिकारी अन्य अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी है,

वहीं ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और कहा कि सडकें बदहाल है,सड़क का पुस्ता टूटने से पिछले एक पखवाड़े से आवाजाही बन्द है और    सरकार मन्दिर तुड़वा रही है, मौके पर सुकई की प्रधान धनेश्वरी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्षा लीला देवी, उप प्रधान बिमला देवी, चंपा देवी, मंजू देवी, अमरीश सिंह, बालकृष्ण, सुनील सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here