परफेक्ट हाईड अवे, स्वर्गाश्रम क्षेत्र का हाइड अवे रिसोर्ट..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा के स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला क्षेत्र में हेंवल नदी के किनारे यँहा के स्थानीय युवाओं ने कई शानदार रिसोर्ट बनाये हुये हैं, इनमें से एक रिसोर्ट हाईड अवे नाम से हेंवल नदी के किनारे बना हुआ है,अपने नाम के अनुरूप यह रिसोर्ट उन लोगों के लिये परफेक्ट हाइड अवे है जो आज के समय के तनावपूर्ण जीवन से बाहर निकलकर कुछ समय शान्तिपूर्ण समय व्यतीत कर जीवन के संघर्षों के लिये तारोताजा होकर खुद को फ़िर से तैयार करना चाहते हैं,यह जगह मोहनचट्टी के पास ऋषिकेश से करीब 35 किलोमीटर और कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुमखाल से करीब 60 किलोमीटर दूर है।