बीरोंखाल ब्लॉक की घनसाली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान से भ्रष्टाचार के मामले में वसूली तय!

0
583

बीरोंखाल ब्लॉक की घनसाली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान से भ्रष्टाचार के मामले में वसूली तय !

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के घनसाली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान से उनके कार्यकाल में हुई वित्तीय अनियमितताओं के मामले में करीब साढ़े चार लाख की वसूली की जायेगी! आपको बता दें कि विगत 27 सितंबर 2020 को ग्रामसभा घनसाली के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी पौडी को विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के सम्बंध में ज्ञापन दिया था,जिसके बाद जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं ईई लोकनिर्माण विभाग बैजरो को मामले की जाँच सौंपी गयी थी, तत्पश्चात 03 नवम्बर 2020 को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जांच की गई जाँच में विकास कार्यों में भारी अनियमितता की पुष्टि भी हो गयी थी,जिसमें पंचायत भवन मरम्मत का खर्च एक लाख सत्ताईस हजार रुपए दिखाया गया!जबकि धरातल पर मरम्मत हुयी ही नहीं थी!मस्टरोल एवं जाब कार्ड मे भी भारी अनियमितता पाई गयी!यँहा तक कि पूर्व प्रधान द्वारा स्वयं को कुशल श्रमिक के रूप में दिखाकर भुगतान भी लिया गया था! जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपी गयी, तत्पश्चात 26 मार्च 2021 को जिलाधिकारी पौडी द्वारा पूर्व प्रधान को कारण बताओ एवं वसूली का नोटिस जारी किया गया था,जिसमे दो माह के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुयी जबकि नोटिस का जबाब देने के लिए तय समय सीमा पंद्रह दिन ही होती है!”जागो उत्तराखण्ड”द्वारा जब जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे से उक्त मामले में हीलाहवाली और दोषी ग्राम प्रधान को बचाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने मामले में दोबारा नोटिस देकर सम्बंधित से संतोषजनक उत्तर न प्राप्त होने अथवा उत्तर प्राप्त न होने पर उसके ख़िलाफ़ एक्सपार्टी धनराशि की वसूली किये करने की बात कही है,वहीं शिकायतकर्ता जयपाल सिंह ने बताया कि यदि समय पर वसूली नहीं की जाती,तो वे माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here