आराकोट आपदा सामग्री ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश दो पायलट समेत तीन की मौत..

0
695

जागो उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग

आराकोट आपदा सामग्री ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश दो पायलट समेत तीन की मौत..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आराकोट आपदा सामग्री ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है,हेलीकॉप्टर आपदा प्रभावित क्षेत्र मोल्डि के पास पहाड़ी से टकराया है,हेलिकॉप्टर आपदा राहत सामग्री राशन छोड़कर वापिस आ रहा था,बेस केम्प आराकोट से पाँच किमी दूरी पर स्थित है मोल्डि,हेलीकप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग थे सवार थे,
तीनो लोगों की मौत हो गयी है,आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल ने की तीनों की मौत की पुष्टि की हैै,हैरिटेज कंपनी का था आपदा राहत में लगा हेलीकॉप्टर, बिजली के तारों में उलझनें से हुआ है हादसा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here