ब्रेकिंग न्यूज़
“जागो उत्तराखण्ड” की खबर का असर..
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पहुंचेंगे आराकोट..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
दिल्ली से लौटकर मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र आज आपदा पीड़ितों का हाल जानने आराकोट पहुँचेंगे और इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे,विधायक मुन्ना सिंह चौहान, खजान दास भी पहुँचे हैं आराकोट,कल आराकोट जाने के बजाय अरुण जेटली का हाल जानने दिल्ली पहुँच गये थे त्रिवेन्द्र और गृह मन्त्री अमित शाह से भी की थी मुलाक़ात
मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता पर “जागो उत्तराखण्ड” की खबर पर मुख्यमंन्त्री की संवेदनहीनता पर उत्तराखण्ड की आम जनता ने जतायी थी अपनी कड़ी नाराजगी!