सीएम तीरथ जी कैसे आओगे अपने गाँव “सीरों”यँहा विकास है “जीरो”!

0
802

सीएम तीरथ जी कैसे आओगे अपने गाँव “सीरों”यँहा विकास है “जीरो”!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक में स्थित मुख्यमन्त्री तीरथ के गाँव “सीरों” को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाली बौसाल,भेटी, कल्जीखाल, छजलिया धार व पिपला से नगर,पलाई,गोकुल गाँव, मिरचौडा़,थैर,मलाव चिलोली,किमोली हाच्यू, बमण गाँव,दलमोटा,कड़ियाखाल मोटर मार्ग के हालात बेहद बुरे हैं,कीचड़ और गड्ढों से भरी इस सड़क पर वाहन चलाना तो छोड़िए,इस मार्ग पर चंद कदम पैदल चलना भी मुश्किल है!सड़क के सबसे ज्यादा हालात खराब ग्राम थैर में हैं,यँहा पर सड़क पर इतना कीचड़ भरा है कि कि आप पैदल भी नहीं चल सकते!थैर,पौड़ी विधायक मुकेश कोली के नज़दीकी कल्जीखाल के जेष्ठ प्रमुख अनिल नेगी का गाँव भी है,लेकिन दोनों सत्ता के नशे में बेसुध लगते हैं! मुख़्यमन्त्री तीरथ सिंह रावत ने न तो पौड़ी गढ़वाल सांसद के रूप में और न अब तक मुख्यमंन्त्री के तौर पर अपने गृह क्षेत्र के ग्रामीणों की सुध ली है,ब्लॉक,विधानसभा से लेकर प्रदेश स्तर तक अपने ही जनप्रतिनिधि होने के बाबजूद इस तरह के हालात होने से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रति स्थानीय जनता में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है,आम आदमी पार्टी, पौडी विधानसभा,सेक्टर प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने क्षेत्र में व्यापक जन सम्पर्क कर इन हालातों को अपनी आँखों से देखकर कड़ा रोष जाहिर किया है और मुख्यमन्त्री द्वारा इन मूलभूत समस्याओं का भी संज्ञान न लेने पर जन आन्दोलन की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here