भारी बारिश से थैलीसैंण क्षेत्र की कई सड़के मलबा आने से बन्द..

0
480

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
भारी बारिश से थैलीसैंण क्षेत्र की कई सड़के मलबा आने से बन्द..

बलबीर जैन्तवाल,जागो ब्यूरो, चौथान:

कल रात पौड़ी जनपद के थैलीसैंण ब्लाक के चौथान क्षेत्र मेंं हुई भारी ‌बरसात से बरसाती नालों और गधेरों से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़कों पर आ गये,जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी है, मासौं – थलीसैंण मार्ग,मासौं के निकट धारों गधेरे में बंद है,जिससे बूंगीधार से कोटद्वार जाने वाली हिमगिरि बस समाचार लिखे जाने तक फंसी हुयी थी,सवारियां ख़ुद ही सड़क खोलने के लिये कड़ी मसक्कत करती हुयी दिखायी दी

चालक ने भी जोखिम उठाकर बस को मलबे से बाहर निकालने का प्रयास किया, नेटवर्क शून्य होने की वजह से जे सीबी ऑपरेटर को मौके पर नहीं बुलाया जा सका,स्थानीय लोगों की मदद से सड़क खोलने की कोशिश जारी है,स्थानीय लोगों तथा “जागो उत्तराखण्ड”ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके की जानकारी उपलब्ध करा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here