भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने राज्यसभा सांसद बलूनी के गाँव में मनाई इगास..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने आज राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के पैतृक गाँव नकोट पहुंचकर इगास मनायी, उनके साथ उत्तराखण्ड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा राज्यसभा सांसद बलूनी द्वारा चलाए जा रहे “अपना त्यौहार अपने गांव” के तहत बलूनी के गांव में “पहाड़ों में मनाई जाने वाली “बग्वाल”( दीपावली) इगास को मनाने पहुंचे। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपना गाँव छोड़ चुके प्रवासी भाइयों और बहनों से अपील की कि वे अपने गांव में बग्वाल( दीपावली) मनाने के लिए आए जिससे गांव की खो चुकी रौनक वापस आ सके। उन्होंने इस काम के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए भी लोगों से अपील की। विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी इस अवसर पर अनिल बलूनी के पैतृक गांव पहुंचे और इस अवसर पर लोगों से अपने संस्कृति और सभ्यता को बचाने की अपील भी की प्रदेश प्रवक्ता संबित पात्रा ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के गांव पहुंचकर पूजा अर्चना की और बलूनी जी के परिवार से भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने सभी गांव वालों के मिलकर भेला खेला। गांव वालों ने भी उनके स्वागत में पहाड़ों में बनाए जाने वाले मिष्ठान और पूरी पकौड़ी बनाई।