कल्जीखाल ब्लॉक के गिदरासु में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,अब पहाड़ के गाँव में सेनेटरी पैड्स का उत्पादन..

0
759

कल्जीखाल ब्लॉक के गिदरासु में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,अब पहाड़ के गाँव में सेनेटरी पैड्स का उत्पादन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जिले के कल्जीखाल विकास खंड के अंतर्गत गिदरासु ग्राम पंचायत में डॉक्टर ए0 पी0 जे0अब्दुल कलाम ग्राम परिवर्तन योजना के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता और स्वास्थ को उजागर किया गया

जिसमे मैगनेट पावरटेक की ओर से महिला स्वास्थ्य एवं स्वछत्ता के लिए 1000 सैनेटरी नैपकिन पैड वितरित किये गए ,सबसे बड़ी बात कि सैनेटरी नैपकिन पैड का उत्पादन पुसौली ग्राम सभा मे किया जा रहा है। इस तरह मैगनेट पॉवरटेक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है

मैगनेट पावरटेक के सी ई ओ सुमित पंत ने बताया कि हमारा उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को जन जन तक पहुचाना है

 

कार्यक्रम में दीपक रावत परियोजना प्रबंधक स्वजल,महावीर सिंह खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल, जे पी काला,सहायक पंचायतीराज अधिकारी ,डॉक्टर सौरभ ,पूनम चमोली,सहायक समाज कल्याण अधिकारी,नितिन नौटियाल,ए डी वो पंचायत,उमेश बहुगुणा,क्षेत्रीय युवक कल्याण अधिकारी,रानीता प्रसाद ,वीरेंद्र निवर्तमान प्रधान गिदरासु आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here