नरेंद्र नगर में भी दी डेंगू ने दस्तक..

0
284

नरेंद्र नगर में भी दी डेंगू ने दस्तक..

सुभाष राणा,जागो ब्यूरो टिहरी

नरेंद्र नगर में भी डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं,
स्थानीय निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत के बारह वर्षीय पुत्र दक्ष रावत डेंगू बुखार से पीड़ित है, जिसका इलाज निर्मल अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है,गत बृहस्पतिवार को धर्मेंद्र रावत के पुत्र दक्ष रावत को बुखार की शिकायत हुई,धर्मेंद्र रावत ने दक्ष को स्थानीय सुमन चिकित्सालय में भर्ती कराया

बृहस्पतिवार से लेकर शनिवार तक निरंतर तीन दिनों तक डॉक्टर दक्ष के बुखार का परीक्षण करते रहे मगर उसका बुखार कम नहीं हुआ,पुत्र के बुखार की हालत को देखकर चिंतित पिता धर्मेंद्र ने दक्ष को सुमन अस्पताल से डिस्चार्ज करा कर निर्मल अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे डेंगू से पीड़ित बताया,अब दक्ष का इलाज निर्मल अस्पताल में चल रहा है

स्थानीय लोगों को इस बात की हैरानी है कि सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर में एमबीबीएस डिग्री धारी कई डॉक्टर हैं,मगर ताज्जुब की बात यह है कि वे तीन दिनों तक यह नहीं बता पाये कि दक्ष को डेंगू हो है,इससे स्थानीय लोगों में यह चर्चा जोर पकड़े हुए है कि अब इन डॉक्टरों पर मरीज के सही उपचार का विश्वास कैसे किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here