पीएम मोदी का दीप प्रज्वलन आह्वान देश की जनता की कोरोना से लड़ने की इच्छाशक्ति को करेगा दृढ़:सतपाल महाराज..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चौबट्टाखाल विधायक और सूबे के पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज ने आज पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी,एसएसपी,सीएमओ एसडीएम-सीओ पौड़ी,खाद्य आपूर्ति समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से सम्बंधित अधिकारियों की एक बैठक पौड़ी सर्किट हाउस में ली,बैठक में महाराज का मुख्यत फोकस अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के विभिन्न इलाकों में खाद्य आपूर्ति ,गैस सप्लाई ,डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाओं सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने पर था,इसके अलावा इस मौके पर उनके द्वारा भविष्य में होने वाली चार-धाम यात्रा हेतु यात्रा को सुगम और नियन्त्रित करने से सम्बंधित सुझाव भी आमन्त्रित किये गये,इस पर यात्रा को कोटद्वार और देवप्रयाग से पौड़ी होते हुये गुजारकर व्यवस्थित करने हेतु सुझाव दिये गये,जिससे आने वाली चार-धाम यात्रा में यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सके और भीड़भाड़ से बचाव हो,साथ ही पौड़ी नगर भी पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जा सके,इस अवसर पर महाराज ने कल रात नौ बजे पीएम मोदी के दीप प्रज्वलन को नौ अर्थात मंगल ग्रह से जोड़कर राष्ट्र की कोरोनो से लड़ने की इच्छाशक्ति को दृढ़ करने हेतु उठाया गया कदम बताते हुये,यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को तबलीगी जमात के लोगों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सऊदी अरब के इमाम/सुल्तान और ईरान आदि के धर्मगुरुओं द्वारा मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों को अपील करने का सुझाव दिया है।