वयोवृद्ध पूर्व सैनिक ने पीएम राहत कोष में पेंशन दान कर दिखाया देशभक्ति का जज्बा..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देवप्रयाग पन्त गाँव स्थित सैनिक होटल के मालिक,78 वर्षीय पूर्व सैनिक जनार्दन प्रसाद राणाकोटी जी ने अपनी दो माह की पेंशन प्रधानमन्त्री राहत कोष में दान की है,राणाकोटी जी ने 1971 भारत-पाकिस्तान युध्द में अपना जौहर दिखाया था और दिसम्बर 1979 में बर्मा ,जिसे अब म्यानमार के रूप में जाना जाता है से अपनी अन्तिम पोस्टिंग के बाद गढ़वाल राइफल सेंटर लैंसडाउन से सेवानिवृत्त हुये थे,वयोवृद्ध पूर्वसैनिक राणाकोटी इस उम्र में भी जोशोखरोश से लबरेज़ हैं,उन्होंने बताया कि उन्होंने अंग्रेज अधिकारियों से लेकर भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री और वर्तमान प्रधानमन्त्री मोदी तक सभी का कार्यकाल देखा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि देश प्रधान मन्त्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट से बाहर निकल आयेगा, बस कोरोना फैलाने वाले देशद्रोहियों पर कड़ी नज़र रखना आवश्यक है,उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर/मेडिकल स्टाफ़, पुलिस,अधिकारियों और पत्रकार बन्धुओं का अभिनन्दन करते हुये उन्हें अपना शुभाशीष दिया है।