तेज बारिश से धरासाई हुआ स्कूल का भवन,बच्चे बाल-बाल बचे..

0
414

तेज बारिश से धरासाई हुआ स्कूल का भवन,बच्चे बाल-बाल बचे..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,यमकेश्वर:जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड द्वारीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिलोगी का भवन तेज बारिश के चलते धराशाही हो गया है गनीमत थी कि ये भवन सुबह छः बजे के समय टूटा,यदि दिन के समय टूटता तो बड़ा हादसा हो सकता था,इस विद्यालय भवन का निर्माण1990 में हुआ था

वर्तमान में इस विद्यालय में छात्रों की संख्या 12 है ,भवन जर्जर हालत में है,जब बच्चों ने अगले दिन स्कूल भवन छतिग्रस्त देखा तो बच्चे डर गए शायद इन छोटे बच्चों ने भी अनुमान लगाया होगा कि यदि वे विद्यालय में होते तो शायद उनके साथ बहुत बुरा हो सकता था !राज्य सरकार जानती है कि उत्तराखण्ड के पहाड़ो से शिक्षा की वजह से ज्यादा पलायन हो रहा है

आज पहाड़ के अधिकतर विद्यालय भवन जर्जर हालत में है,लेकिन शायद सरकारें इसलिए मौन हैं कि पहाड़ में वोटर कम है और परिसीमन के बाद पहाड़ की विधानसभाओं में भी कमी होना तय है,जिससे मौकापरस्त नेताओं का पहाड़ के प्रति मोह भंग हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here