जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
भारी बारिश अलर्ट के चलते कल उत्तराखंड के पाँच जिलों में स्कूल रहेंगे बंद..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पाँच जिलो में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है। सड़कें सैलाब और भूस्खलन की भेंट चढ़ गई हैं।
गांव के गांव तबाह हो गए। कई घर जमींदोज हो गए। बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कल भी प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए चार जिलों में कल सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है
जिन जिलों में कल सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, उनके बारे में जान लें। मौसम विभाग के अलर्ट
केबाद पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार और चंपावत के सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों मे कल छुट्टी घोषित की गई है। इन जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।
चेतावनी के मद्देनजर पौड़ी में डीएम ने कल सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए। कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों की भी छुट्टी रहेगी।