सचिव चिकित्सा शिक्षा ने किया बेस अस्पताल का निरीक्षण..
कमल पिमोली,जागो ब्यूरो,श्रीनगर:
श्रीनगर मेडिकल काॅलेज व बेस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचे,उत्तराखण्ड के सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि अस्पताल की हालत को सुधारने का प्रयास जारी है, डाॅक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने के लिए चिकित्सा मन्त्रालय लगातार प्रयास कर रहा है,बता दें कि श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में लगातार डाॅक्टरों की कमी बनी हुई है,बेस अस्पताल के ये हाल हैं कि यहा गाइनी वार्ड जैसे विभागों भी डाॅक्टर मौजूद नही है।
अस्पताल में लगभग दो दर्जन से ज्यादा डाॅक्टरों के पद खाली चल रहे हैं,वहीं कई मशीनें अस्पताल में धूल फांक रही हैं,चिकित्सा शिक्षा सचिव ने पूरे मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया और प्राचार्य से तमाम आपूर्तियों की जानकारी ली,इन तमाम समस्याओं के बावजूद चिकित्सा सचिव ने कहा कि अस्पताल अच्छे से चल रहा है लेकिन डाॅक्टरों की जो कमी है उसको पूरा करने का प्रयास जारी है।