नहीं रही सुषमा स्वराज..
जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज नहीं रहीं,67 वर्षीय सुषमा का हृदयाघात के चलते एम्स में इलाज चल रहा था,उन्हें कल साँय 9:00 बजे काफी बेचैनी महसूस हुयी,जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे,करीब रात 11.30 पर सुषमा स्वराज ने अन्तिम सांस ली,सुषमा स्वराज जितनी लोकप्रिय भारतीय जनता पार्टी में थी,उतनी ही स्वीकार्यता उनकी विपक्ष व प्रतिपक्ष में भी थी,वह बहुत प्रभावशाली वक्ता होने के साथ हिन्दी,संस्कृत एवं अंग्रेजी की धारा प्रवाह विदुषी भी थीं, कश्मीर में धारा-370 की समाप्ति पर उन्होंने अपना अन्तिम ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी और गृहमन्त्री को बधाई दी और कहा कि उनकी अन्तिम इच्छा पूरी हो गयी है।